चूहों को मारने के लिए ना करें जहर का इस्तेमाल, घर से भगाने को अपनाएं ये ट्रिक

अक्सर लोग घरों चूहों के कारण परेशान हो जाते हैं। चूहे घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह होते हैं, जो अपने साथ सामान की बर्बादी, बीमारी और इंफेक्शन को लेकर आते हैं। यहां एक बात बताना भी जरूरी है कि चूहे घर में तभी तक टिकते हैं, जब तक उनकों वहां खाने का सामान आसानी से मिलता रहता है। ऐसे में जरूरी है आप सभी खाने के सामानों को अच्छी तरह से स्टोर करके रखें। साथ ही घर में ऐसी कोई जगह न छोड़े, जिससे चूहे अंदर आ सकें। इसके अलावा समय-समय पर घर की अच्छी तरह से सफाई करें। क्योंकि गंदी जगहों पर अक्सर चूहें समेत कई तरह के कीड़े मकोड़े बसने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ना दें जहर, अपनाए दूसरा तरीका
यह सच है कि चूहे घर के सारे सामानों को बर्बाद कर देते हैं। खाने के सामान को डब्बे तक कुतर कर खा जाते है। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग घर के कोनों में पिंजरा और रोटी में जहर मिलाकर रख देते हैं। फिर भी चूहे से छुटकारा पाने के लिए उन्हें मारना कोई जायज नहीं है। इन्हें आप आसानी से बिना पिंजरा और जहर के भी घर से भगा सकते हैं। अपनांए ये आसान तरीके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिपरमेंट ऑयल
चूहों को पिपरमेंट की स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. ऐसे में आप चूहों से छुटकारा पाने के लिए पिपरमेंट ऑयल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप पिपरमेंट ऑयल को घर में जगह-जगह स्प्रे कर दें। इससे चूहे एक दिन में ही घर से गायब हो जायेंगे। आप चाहें तो पानी में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिटकरी
चूहे फिटकरी की स्मेल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप फिटकरी का इस्तेमाल भी चूहों को घर से भगाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी का पाउडर बना कर इसको घर में उन जगहों पर छिड़क दें, जहां चूहों का ठिकाना हो। इसके साथ ही आप फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर इसका स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लाल मिर्च
रेड चिली पाउडर का इस्तेमाल भी आप चूहों से निजात पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप लाल मिर्च पाउडर को या फिर इसका घोल बनाकर घर में उन जगहों पर छिड़क सकते हैं, जहां चूहों का आना-जाना ज्यादा हो। इसके इस्तेमाल से पहले अपने हाथों पर ग्लव्स और आंखों पर चश्मा जरूर कैरी कर लें।
नोटः इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कपूर
पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर आपको चूहों से निजात दिलवा सकता है। इसके लिए स्टोर रूम, किचन और उन जगहों पर कपूर के टुकड़े रख दें। जहां चूहे ज्यादा नजर आते हों। बता दें कि कपूर की महक चूहों को बिल्कुल भी रास नहीं आती है। क्योंकि इससे उनका दम घुटने लगता है। ऐसे में कपूर का इस्तेमाल चूहे भगाने के लिए बेस्ट हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तंबाकू
सेहत के लिए तंबाकू हानिकारक होता है, लेकिन चूहों को घर से भगाने में ये कारगर हो सकता है। इसके लिए आप बेसन या फिर आटे में थोड़ा सा तंबाकू और घी मिक्स करके इसकी गोलियां बना लें। फिर इनको आप चूहों के ठिकानों के पास रख दें। एक दिन में ही सारे चूहे घर से बाहर भाग जायेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।