इतना बड़ा कमाल कभी नहीं देखा होगा, झंडे में डाल दिए बीज, कॉलेज में किया प्रयोग
है ना कमाल की बात। बैज के रूप तैयार किए गए तिरंगे में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बीज का भी इस्तेमाल कर दिया गया। जब तक ये तिरंगा आपकी शर्ट में लगा है तो तिरंगा है, लेकिन जब इसका इस्तेमाल खत्म हो जाए तो ये कई पौधों को जन्म देगा। इसी तरह के तिरंगे के बैज स्कूलों में बांटने कैा अनूठा प्रयोग किया गया। जब तक आपने कागज से बनी इन झंडियों का इस्तेमाल किया तो ठीक, लेकिन जब प्रयोग खत्म हो गया तो इसे गमले या अन्य ऐसे स्थान में डाल दो, जहां नया पौध उग सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजस्थान के जयपुर की रहने वाली पिंकी माहेश्वरी ने कुछ इसी तरह का प्रयोग किया। देशभक्ति के साथ जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण का उन्होंने अनोखा उदाहरण दिया। उन्होंने 15 अगस्त के लिए छात्रों के लिए तिरंगे के ऐसे बैज तैयार किए, जिसकी दूसरी तरफ विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बीज की थैली भी है। ये थैली भी कागज की है। यानि जब मौका लगे और जहां संभव हो, वहां ऐसी झंडियों से बीच निकालकर जमीन पर डाला जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि पिंकी ने ऐसी फ्लैग को उन्हें भी भेजा। इस पर उन्होंने देहरादून स्थित फूल चंद नारी शिल्प गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका मोना बाली को ऐसे तिरंगे के बैज दिए। मोना ने बच्चो को फ्लैग का पूरा कांसेप्ट समझाया और उन्हें फ्लैग प्रदान किए। वहीं, बच्चों से थैंक यू पिंकी दीदी बोला। देखें वीडियो—-
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत सुंदर कांसेप्ट