सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंची, इमाम की हत्या, कई जगह तोड़फोड़, दुकानें फूंकी
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां बीती रात एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। सोमवार आधी रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगाने के बाद नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला। गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी। मंगलवार शाम गुरुग्राम के सेक्टर 70 में भी हिंसा की घटना हुई। सेक्टर 70 में दुकान, झुग्गियों में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी। नूंह में एक धार्मिक जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई थी। इस घटना में 4 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नूंह के मोड़ में 10 पुलिसकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोहना में वाहनों और दुकानों को लगाई आग
अधिकारियों ने मंगलवार सुबह नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया। सुरक्षा बलों ने आसपास के जिलों में भी फ्लैग मार्च किया और कई शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। नूंह के खेड़ला मोड़ पर भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को निशाना बनाने, गोलीबारी करने, पथराव करने और कारों में आग लगाने के कुछ घंटों बाद, दंगाइयों ने गुरुग्राम के सोहना शहर में वाहनों और दुकानों को जला दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इमाम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
आधी रात के बाद दूसरे समूह ने निर्माणाधीन अंजुमन मस्जिद में आग लगा दी। भीड़ द्वारा की गई गोलीबारी में 26 वर्षीय नायब इमाम साद और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इमाम की अस्पताल में मौत हो गईय़ मस्जिद पर हमले के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया हैय़ मंगलवार दोपहर जय श्री राम के नारे लगाती भीड़ ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में सड़क किनारे एक भोजनालय में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आसपास के बाजार में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। गुरुग्राम में हिंसा के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम का फरमान जारी किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम खट्टर ने कहा-एक बड़ी साजिश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विट किया कि सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए सुरक्षा बल फिलहाल वहाँ तैनात हैं और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। मामले में कई FIR दर्ज की गई हैं, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है, किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी हालात सामान्य रहें, यह हम सुनिश्चित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मारे गए होमगार्डों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान
हरियाणा पुलिस ने नूंह में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड के परिवारों को 57-57 लाख रुपये का मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार हिंसा के मद्देनजर गुरुग्राम से नूंह में तैनात किए गए होमगार्ड नीरज और गुरसेव की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बयान में कहा गया है। हरियाणा पुलिस दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। कोई भी राशि किसी प्रियजन को खोने से हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन फिर भी हरियाणा पुलिस की ओर से शोकाकुल परिवारों को 57-57 लाख रुपये और हर प्रकार की मदद प्रदान की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।