हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में मिड-टर्म आरएसएसीपी-2023 का आयोजन, देशभर से करीब 175 विशेषज्ञ चिकित्सक की शिरकत
देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में एक दिवसीय (आरएसएसीपी) रिसर्च सोसायटी ऑफ एनिस्थिसियोलॉजी क्लीनिकल फार्माकोलॉजी (आरएसएसीपी) -2023 की एक दिवसीय मिड-टर्म राष्ट्रीय कॉनफ्रेंस का आयोजन किया गया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के तत्वावधान में आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. वीना अस्थाना के दिशा-निर्देशन में आरएसएसीपी-2023 मिड-टर्म कॉन्फ्रेंस में देशभर से 175 डेलीगेट सहित शोधार्थी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कॉन्फ्रेंस के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा विज्ञान में इस तरह की कॉन्फ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण होती हैं और यह मानव जाति की सेवा में सहायक होती हैं। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेंद्र चौहान व आरएसएसीपी के अध्यक्ष डॉ. इंद्राणी हेमंत कुमार ने संयुक्त रुप से संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य है कि इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ अपने-अपने अनुभवों को साझा कर सकें ताकि इसका फायदा मरीज को दिया जा सके। डॉ.विजेंद्र चौहान ने कहा कि जरुरत है कि एनेस्थेटिक स्पेशलिस्ट की संख्या बढ़े जिससे बिना किसी समस्याओं के मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरएसएसीपी के अध्यक्ष डॉ. इंद्राणी हेमंत कुमार ने फैकल्टी व छात्र-छात्राओं की नॉलेज को अपग्रेड करने के लिए इस तरह की कॉन्फ्रेंस के आयोजन को जरूरी बताया। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. वीना अस्थाना ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में एडवांस्ड एयरवे स्किल्स, लेबर एनाल्जेसिया और कम्युनिकेशन स्किल्स पर तीन कार्यशालाएं आयोजित की गई। इस दौरान डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ. तेज कौल, डॉ. अंजू ग्रेवाल, डॉ. विशाल सिंगला मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति की सचिव डॉ.दिव्या गुप्ता, डॉ. गुरजीत खुराना, डॉ. पारुल जिंदल, डॉ. निधि कुमार, आदि का विशेष योगदान रहा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।