बरसात में बिजली के करंट की घटनाओं का बढ़ा खतरा, इन सावधानियों का रखें ध्यान
देशभर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश के लिहाज से राज्य के जिलों में येलो, ओरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। सड़कों पर तालाब बन रहा है। घरों में सीलन की समस्या भी आने लगी है। साथ ही आसमानी बिजली गिरने की भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। बरसात में बिजली का करंट लगने की घटनाएं भी बहुत ज्यादा होने लगती है। साथ ही बार बार बिजली गुल होने की समस्या भी अधिक रहती है। कारण ये है कि बार बार ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाएं भी आम होने लगती है। ऐसे में उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने बारिश के मौसम में बिजली जनित हादसों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इनका सभी को ध्यान रखना जरूरी है। तभी हादसों को कुछ कम किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिजली विभाग का संदेश
बिजली जाते ही तुरंत विभाग को फोन ना करे। कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे। बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती है तो हंगामा ना कर शांत रहें। ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो। उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा होगा। साथ ही बिजली के हादसों से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें। साथ ही ऐसे संदेश को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें। मकसद आपका जीवन स्वस्थ रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन बातों का रखें ख्याल
1.बिजली के खंभों को छुने से बचे।
2.बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे। ऐसे में करंट लगने का खतरा रहता है।
3.यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।
4.नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5.खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
6.बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही है, तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई, संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दें।
7.यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते
से या पानी में जाने से बचें। साथ ही दूसरों को भी सावधान करें।
8.यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।
9.ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है ।
10.किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे। क्योंकि ऐसा करने से बिजली की तारों की चपेट में आने का खतरा रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
11.यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो, या सड़क के उपर से नीची हो, तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें। ताकि समय पर सुधार हों सके।
12.बिजली खंभों की चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।
13.घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
14.घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15.अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही लगाएं।
16.बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिजली का करंट लगने की स्थिति में
यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए सबसे पहले खुद किसी सूखी जगह पर खड़े हों। फिर ऐसे जूते पहने जो भीगे ना हों, उस पर कोई भी धातु ना लगी हो। फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हो) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें।
यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें। व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।