आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला जुलूस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाया
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाया गया। जुलूस राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से क्वालिटी चौक तक निकाला गया। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। ये प्रदर्शन सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में दोपहर करीब एक बजे किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार से मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सेविकाओं को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ग्रेजुएटी दी जाए साथ ही अन्य मांगों का भी जल्द समाधान किया जाएगा। आंगनवाड़ी यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रा ने कहा कि 45, 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू किया जाए। न्यूनतम वेतन दिया जाए और न्यूनतम वेतन 26000 /रु होना चाहिए। ईएसआई, ईपीएफ, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा देने के साथ ही आंगनवाड़ियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर लक्षमी पंत, मीना वर्मा ने भी राज्य सरकार से मांग की कि ICDS कर्मियों को कोई भी गैर ICDS कार्य नही दिया जाए। ICDS का निजीकरण नही किया जाए, पदोन्नति की लिस्ट जारी की गयी है, जिसे काफी समय हो गया है, नियुक्ति शीघ्र की जाए। कुकुट फ़ूड का वितरण पूर्व की भांति माता समिति के द्वारा ही क्रय किया जाए। गेंहू चक्की में पिसवाने के लिए आंगनवाड़ी को बाध्य न किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में स्मृति, अनुराधा, सविता देवी, किरन, वैशाखी थापा, ममता, अनिता नेगी, उषा भंडारी, योगिता, बसन्ती थापा, भागीरथी, सविता, किरण पाल, कांता भट्ट, यमुना, बेबी पुंडीर सहित सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।