ग्राफिक एरा में स्टार्टअप पर कार्यशाला, पेटेंट की भी दी जानकारी
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित जैव प्रौद्योगिकी इग्निशन अनुदान योजना (बीआईजी) की कार्यशाला में स्टार्टअप और पेटेंट के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में आईआईटी दिल्ली की एफटीटीआई के वरिष्ठ प्रबंधक डा. साकेत चट्टोपाध्याय ने स्टार्टअप के पक्ष- विपक्ष, तकनीकी, कानूनी और नियामक पहलुओं का विवरण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप का व्यवसायीकरण किया जाता है। बी.आई.जी. के तहत अब पेटेंट का आईडिया भी फाइल किया जा सकता है। यह कार्यशाला माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित की। इसमें डा. पंकज गौतम, डा. आशीष थपलियाल और प्रो. प्रीति कृष्णा भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।