अपनी कार छोड़कर मुल्जिम की कार पर बैठना पड़ा भारी, देहरादून के जिला जज को किया निलंबित
देहरादून के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत जोशी को हाईकोर्ट नैनीताल ने निलंबित कर दिया। उन पर आरोप है कि अपनी सरकारी कार होने के बावजूद वह एक मुल्जिम की आडी कार से मसूरी कैंप कोर्ट तक गए थे। हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने उक्त आरोप में जिला जज देहरादून को निलंबित कर दिया।
यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से जारी किया गया है। आरोप लगा है कि देहरादून-मसूरी कैंप कोर्ट के लिए जिला जज ने केवल कृष्ण सोनी की कार का इस्तेमाल किया। सोनी पर राजपुर थाने में एफआईआर संख्या 94/2020 के तहत धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत है।
इस संबंध में रिट याचिका (क्रिमिनल) उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। देहरादून के जिलाजज को निलंबन करने के बाद उन्हें जिला जजी रूद्रप्रयाग से संबंद्ध किया गया है। साथ ही यह आदेश दिया गया कि वह हाईकोर्ट की अनुमति के बगैर स्टेशन नहीं छोडे़ंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।