क्या आपके घर में भी है कॉकरोच का आतंक, अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं फटकेंगे किचन में
गर्मी के साथ ही जैसे ही बारिश का सीजन शुरू होता है तो कॉकरोच के रूप में नई समस्या खड़ी हो जाती है। किचन से पहले इसकी शुरुआत होती है, फिर ये पूरे कमरों में फैलने लगते हैं। कई बात तो ऐसा भी होता है कि जब आप सो रहे होते हैं, तो कॉकरोच बिस्तर पर भी चढ़ जाते हैं। वैसे ये समस्या नॉर्मल दिनों में भी आम ही होती है। वहीं, मौसम अगर बारिश का हो तो नमी की वजह से ये दिक्कत कई गुना बढ़ जाती है। घर में एक-दो कॉकरोच ही नहीं, बल्कि पूरी फ़ौज नजर आती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉकरोच को घर से भगाना इसलिए जरूरी
कॉकरोच से फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है। साथ ही इससे टाइफाइड भी हो सकता है। इसके अलावा यदि आपने कॉकरोच का छुआ कुछ खा लिया तो आपको एलर्जी, रेशेज, आंखों से पानी आने की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसके लार में मौजूद वायरस के कारण होता है। ऐसे में इससे तुरंत छुटकारा पाने के उपाय करना बहुत जरूरी है। ऐसे में इस लेख में बताए गए कॉकरोच को भगाने के टिप्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बनाएं सबसे कारगार ये मिश्रण
एक कटोरी आटे में दो चम्मच चीनी, एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच बोरिक पाउडर को मिला लें। फिर इसमें पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे जमीन और किचन की दीवार के जोड़, स्लैब और दीवार के जोड़ के साथ ही उन स्थानों पर पतली लाइन की तरह चिपका दें, जहां से कॉकरोच का इधर उधर जाने का रास्ता होता है। कुछ ही दिन में घर से कॉकरोच का नामोनिशान तक नहीं मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीम का करें इस्तेमाल
कॉकरोच से निजात पाने के लिए आप नीम की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप रात के समय नीम के पत्तों का पाउडर या तेल लेकर इसको उन जगहों और कोनों में स्प्रे कर दें, जहां कॉकरोच छुपते रहते हैं। इसकी स्मैल से कॉकरोच घर से हमेशा के लिए भाग जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तेज पत्ते की लें मदद
कॉकरोच से निजात पाने के लिए आप तेज पत्ते की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप तेज पत्तों को मिक्सी में डालकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें। फिर दो-तीन चम्मच पाउडर लेकर गर्म पानी में उबाल लें। इसके बाद इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इसको घर में हर जगह पर स्प्रे कर दें। इससे मिनटों में कॉकरोच घर छोड़कर भाग जायेंगे।
नोटः इस लेख में सभी जानकारी आम जानकारी है। इसे लेकर लोकसाक्ष्य किसी भी तरह का दावा या पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी तरीके को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लौंग आ सकती है काम
कॉकरोच भगाने के लिए आप लौंग का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए आप लौंग को पीसकर इसका पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को घर के उन कोनों और बाथरूम में छिड़क दें जहां ये देखने को मिलते हैं। इसकी तीखी स्मैल से कॉकरोच तो घर ने छूमंतर हो ही जायेंगे। साथ ही मानसून में घर में आने वाले बाकी कीड़े-मकोड़े भी नौ दो ग्यारह हो जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा हो सकता है कारगर
कॉकरोच के आतंक से छुटकारा दिलाने में बेकिंग सोडा भी अच्छी भूमिका निभा सकता है। ऐसे में आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसमें आधा चम्मच पिसी हुई चीनी मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को घर के कोनों और उन दरारों में डाल दें जहां कॉकरोज दिखाई देते हैं। इस मिश्रण से जल्दी ही आपको कॉकरोच के आतंक से निजात मिल जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिट्टी का तेल
कॉकरोच को भगाने के लिए आप मिट्टी के तेल की मदद ले सकते हैं। आपको करना ये है कि एक स्प्रे बोतल में इसे भर लें और फिर जिस जगह पर कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं। वहां पर इसका छिड़काव कर दें। ऐसा करने से कॉकरोच मिट्टी के तेल की गंध से भाग जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉफी और शुगर
कॉफी और शुगर के इस्तेमाल से भी आप कॉकरोच को भगा सकते हैं। आपको कॉफी और शुगर का मिश्रण बनाकर तैयार करना है। फिर इसे एक जार में रख लें और अंधेरे वाली किसी जगह पर रख दें, जिससे कॉकरोच इसकी खूशबू सूंघकर आते तो हैं। लेकिन कॉफी में कैफीन होने के कारण इसकी खूशबू से मर जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किचन को रखें साफ
विशेष बात ये है कि घर में कॉकरोच उस समय ज्यादा बढ़ने लगते हैं, जब उन्हें खाने के लिए आसानी से सामान मिलने लगता है। ऐसे में सिंक में ज्यादा देर तक जूठे बर्तनों को न छोड़े। साथ ही किचन और फ्लोर पर फैले खाने के टुकड़ों को साफ करें। इसके अलावा कूड़ेदान को भी नियमित साफ करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।