बिहार से दून पढ़ने आया बीपीटी का छात्र, फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून में कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बीपीटी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि युवक बिहार का निवासी है। वह यहां पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए आया था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने युवक के माता-पिता को सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक माल रोड रानीबाग के निकट बिंदाल तिराहे पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त सत्य प्रकाश मोरिया (24 वर्ष) पुत्र उमाकांत सिंह निवासी ग्राम पोस्ट कवाया, थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में हुई। वह दून फिजियो थेरेपी पैरामेडिकल कॉलेज बिंदाल में बीपीटी प्रथम वर्ष का छात्र था।
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के पंचायत नामा की कारवाई पूर्ण की गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।