नशे के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ का जनजागरूकता अभियान शुरू, लोगों से कराए जा रहे हैं हस्ताक्षर
अंतराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस 26 जून के उपलक्ष में उत्तराखंड एसटीएफ ने आज 12 जून से जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। ये अभीयान 26 जून तक चलेगा। नशे से आजादी के इस कार्यक्रम के तहत एसटीएफ की ओर से लोगों से नशे के खिलाफ हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज 12 जून को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (उत्तराखण्ड पुलिस) व जनपद देहरादून एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से मिलकर देहरादून के गाँधी पार्क में नशे के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान युवावर्ग का जीवन बचाने व ड्रग्स से लोगो को इसके प्रति जागरूक किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौके पर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के प्रभारी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है, इससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।