तीन माह बाद जागी उत्तराखंड सरकार, महंगाई भत्ते के आदेश, केंद्रीय कर्मियों का जीरो होगा डीए, फिटमेंट फैक्टर पर नजर
मार्च माह में केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसद इजाफे का ऐलान किया गया था। ये महंगाई भर्ता जनवरी माह से लागू किया गया। इसे कई राज्यों ने भी लागू किया। उत्तराखंड सरकार को इस पर निर्णय लेने में तीन माह का समय लग गया। अब जाकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी निकायों एवं शिक्षण संस्थानों के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनर को महंगाई भत्ते की सौगात दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में आदेश जारी
केंद्र की ही दर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते को चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत कर दिया। वहीं छठे वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में यह वृद्धि नौ प्रतिशत यानी 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत की गई है। इन सभी कार्मिकों को एक जनवरी, 2023 से 30 अप्रैल तक एरियर के नकद भुगतान की सौगात भी दी गई है। एक मई, 2023 से इसका भुगतान नियमित वेतन के साथ किया जाएगा। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब कर्मियों की नजर फिटमेंट फैक्टर पर
हर 6 महीने में महंगाई भत्ते को लेकर निर्णय होता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तो इसका बेसब्री से इंतजार भी रहता है। महंगाई के अनुपात में ही महंगाई भत्ता बढ़ता है। कर्मचारियों की सैलरी में कई कंपोनेंट शामिल होते हैं। इनमें से एक है फिटमेंट फैक्टर, दूसरा है अप्रेजल। इन दोनों के आधार पर ही बेसिक सैलरी तय होती है। फिटमेंट बढ़ेगा तो अपने आप ही सैलरी बढ़ जाएगी। वहीं, अप्रेजल होगा तो सैलरी रिविजन भी होगी। नई खबर ये है कि बिना फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) और अप्रेजल के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिर बढ़ेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा मार्च में किया गया था। ये जनवरी 2023 से लागू हुआ। अब जुलाई 2023 से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। उम्मीद है कि इसमें भी 4 फीसदी का इजाफा होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो दो महीने के CPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी की तेजी आएगी। मतलब महंगाई भत्ता जुलाई में 46 फीसद हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेसिक सैलरी में जुड़ता है महंगाई भत्ता
सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया तो महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया। कैलकुलेशन के लिए नया आधार वर्ष तय कर दिया गया। महंगाई भत्ता शून्य होने से कर्मचारियों को ये फायदा हुआ कि पिछला महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरी में जोड़ दिया गया। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। महंगाई भत्ता को एक बार फिर से बेसिक सैलरी में मर्ज करके सैलरी बढ़ाने की योजना है। फिर महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ता शून्य होने के कारण
दरअसल, साल 2016 के मेमोरेडम में ये बताया गया है कि जैसे ही महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 50 फीसद होगा, तो इसे शून्य कर दिया जाएगा। मतलब जीरो होने के बाद अभी जो महंगाई भत्ता 42 फीसदी मिल रहा है ये वापस 1 फीसदी, 2 फीसदी से शुरू होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, 50 फीसदी महंगाई भत्ता पहुंचते ही इसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों को अपने सैलरी रिविजन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। पहले महंगाई भत्ता 100 फीसदी से भी ऊपर निकल जाता था। छठे वेतन में यही फॉर्मूला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बढ़ सकती है इतनी सैलरी
मौजूदा वक्त में पे-बैड लेवल-1 पर 18000 रुपए बेसिक सैलरी है। ये सबसे न्यूतनम बेसिक है। अगर इसकी कैलकुलेशन देखें तो कुल मिलाकर अभी 7560 रुपए बतौर महंगाई भत्ता मिलता है। अगर यही कैलकुलेशन 50 फीसदी महंगाई भत्ते पर देखें तो 9000 रुपए मिलेंगे। 50 फीसदी डीए होते ही इसे शून्य करके बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। मतलब 18000 रुपए वाली सैलरी 9000 रुपए बढ़कर 27000 रुपए पहुंच जाएगी। इसके बाद महंगाई भत्ता 27000 रुपए पर कैलकुलेट होगा। अगर 0 होने के बाद अगर 3 फीसदी डीए बढ़ता है तो 810 रुपए महीना उनकी सैलरी में बढ़ जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है कर्मियों को उम्मीद
मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी है। अब अगला रिविजन जुलाई 2023 में होना है, जिसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मतलब जुलाई के बाद 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता हो जाएगा। ऐसी स्थिति में जनवरी 2024 वाले महंगाई भत्ते के रिविजन पर नजर रखनी होगी। अगर वो 4 फीसदी बढ़ता है तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा। अगर 3 फीसदी बढ़ता है तो ये 49 फीसदी होगा। फिर 50 फीसद होने के लिए जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा। यदि जनवरी में 50 फीसद तक पहुंचा तो महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से ही शून्य हो जाएगा। मतलब जुलाई 2024 से बढ़ी हुई बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ता कैलकुलेट होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।