एम पीजी कॉलेज मसूरी में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी को लेकर कार्यशाला, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
एम पीजी कॉलेज मसूरी के समाजशास्त्र विभाग में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ ली गई। साथ ही छात्र छात्राओं को इसके प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बेकार पदार्थों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजन संयोजिका डॉ. अनुराधा गुसाई ने बताया कि आज प्लास्टिक कचरा, खाली कांच की बोतलें, ई-कचरा इत्यादि एक विकट समस्या का रूप धारण कर चुके हैं। इस विकट समस्या को देखते हुए तनुश्री मिश्रा को अपने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेकार सामान के बेहतर उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण के लिएआमंत्रित किया गया है। उन्होंने बेकार पदार्थों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रयोग से न केवल हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि इससे हम जीविकोपार्जन के नए स्रोत भी विकसित कर सकते हैं। कार्यशाला के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देहरादून से आई निहारिका डिमरी व रचना नौटियाल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए उपयोगी पोस्टर व साहित्य वितरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला के शुभारंभ पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान ने इस प्रकार के आयोजनों की उपादेयता पर अपने विचार रखें। उन्होंने सफल संचालन के महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं समस्त शिक्षक और शिक्षनेत्तर कर्मियों के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजिका डॉ. अनुराधा गुसाईं ने कार्यशाला के सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रो लिपिका काम्बोज, डॉ गंगा शरण, डॉ अमिताभ भट्ट, डॉ. दिनेश जोशी, कुमारी रितिका छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम (पिन्टू), छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



