हिमनद के पिघलने से विश्व के 200 करोड़ लोगो का जीवन होगा प्रभवित, युवाओं को होना होगा जागरूकः डॉ. एसपी सिंह
गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और पर्यावरणविद् डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि हिमनद के पिघलने से विश्व के 200 करोड़ लोगो का जीवन प्रभवित होगा। इसलिए युवाओं को जागरूक होना बहुत महत्वपूर्ण है। वह आज ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. सिंह ने कहा की यहां समय की आवश्यकता है की हमारी युवा पीढ़ी को मौसम परिवर्तन के खतरे से अवगत करना आवश्यक है। डॉ सिंह ने बताया मौसम परिवर्तन से हिमालय पर्वत श्रंखला को विशेष खतरा है। मौका था ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में मौसम परिवर्तन एवं कार्बन जस्टिस पर व्याख्यान का। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम मे हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश ने कहा की युवाओं की भागीदारी से ही बड़े से बड़े अभियान हो सकते है। कार्यक्रम मई यूनिवर्सिटी के प्रो. (डॉ.) नरपिंदर सिंह, यूनिवर्सिटी के प्रो. (डॉ.) संजय जसोला,डॉ प्रतिभा नैथानी, शिक्षक और छात्र छात्राये मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।