देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार और अनन्या पांडे
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे दून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके लिए अक्षय कुमार बुधवार को और अनन्या पांडे गुरुवार को देहरादून पहुंच गए थे। करीब सवा साल बाद एक बार फिर अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हैं। मसूरी की खूबसूरत वादियों में धर्मा प्रोडेक्शन की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि देहरादून और मसूरी में करीब 15 दिन फिल्म की शूटिंग का प्रोग्राम तय है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता आर माधवन इससे पहले भी उत्तराखंड आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए उत्तराखंड के ही जूनियर आर्टिस्ट को मौका दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के ही युवाओं को स्पाट ब्वाय और बाउंसर बनाया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।