नवनियुक्त प्रदेश सहप्रभारी से मिला उत्तराखंड आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, पहलवानों को दिया समर्थन, उत्तराखंड में भी होंगे प्रदर्शन
उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त सह प्रभारी एवें दिल्ली सरकार के विधायक रोहित महरौलिया से मुलाकात की। इसके साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल ने जंतर मंतर पहुंचकर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों से भी मुलाकात की। साथ ही उनके आंदोलन में उत्तराखंड आप के साथ का भी वादा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदेश के नवनियुक्त से प्रभारी रोहित महरौलिया से आप नेताओं ने दिल्ली में उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस मुलाकात में शिष्टमंडल में बिष्ट के साथ शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आर पी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता दर्शन लाल डोभाल, विधानसभा प्रभारी सीपी सिंह एवं महिला विंग हरिद्वार की जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने सहप्रभारी रोहित महरोलिया को गंगाजली, पुष्पगुच्छ और शाल भेंट की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सह प्रभारी को राज्य की राजनीतिक परिदृश्य की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ पार्टी की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई गई। सह प्रभारी महरोलियां ने सारी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कहा कि प्रभारी के साथ जल्द ही वह उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। वह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के उपरांत आगे की रणनीति तैयार करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर शिष्टमंडल द्वारा सबसे पहले धरने पर बैठी बेटियों को गंगोत्री से लाया गया मां भागीरथी का पवित्र जल भेंट किया गया। उसके बाद जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से उत्तराखंड में सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में फैलाने का आश्वासन भी पहलवान बेटियों को दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।