जेल से निकलने के बाद गायब हुए आनंद मोहन, बेटे की शादी की तैयारी को पहुंचे दून
बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की गुरुवार 27 अप्रैल की सुबह जेल से रिहाई तो हो गई, लेकिन किसी ने देखा नहीं। समर्थकों को इंतजार था कि आनंद मोहन जेल से बाहर आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। गाजे-बाजे की तैयारी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गुरुवार की सुबह कुछ समर्थक सहरसा जेल के बाहर पहुंचे तब पता चला कि आनंद मोहन को जेल से छोड़ा जा चुका है। जेल के निकलने के बाद मीडिया भी उन्हें तलाश करता रहा, लेकिन देर शाम तक आनंद मोहन का पता नहीं चला कि वह जेल से निकलने के बाद कहां गए। अब यह बात सामने आ रही है कि वह देहरादून पहुंच गए हैं। एबीपी न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वह कल ही देहरादून पहुंच गए। हालांकि, देहरादून के मीडिया ने ऐसा दावा नहीं किया है। ना कि किसी को आनंद मोहन सिंह की लोकेशन पता है कि वह कहां हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सहरसा जेल से छूटने के बाद दिन भर खबरें चलती रहीं कि सुबह सुबह उनकी रिहाई का क्या मतलब है। सूत्र बताते हैं कि सहरसा जेल से निकलने के बाद आनंद मोहन सड़क मार्ग से पटना पहुंचे। वह दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए सुबह में पटना पहुंच गए। यहां सुबह उनकी 11 बजे की फ्लाइट थी। फ्लाइट से वो पटना से दिल्ली रवाना हो गए। इसके बाद दिल्ली से आनंद मोहन देहरादून पहुंच गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों के अनुसार गुरुवार 27 अप्रैल को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में आनंद मोहन थे। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि दिशा निर्देश था कि आनंद मोहन को मीडिया से बात नहीं करनी है। कहा गया था कि सीधे वह देहरादून के लिए निकल जाएं और बेटे की शादी की तैयारी करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी थी कि कैसे आनंद मोहन ने जेल से बाहर निकलने के बाद जश्न की तैयारी की थी। तैयारी थी कि गाजे-बाजे के साथ आनंद मोहन का स्वागत होगा, लेकिन सूत्रों ने यह जानकारी दी कि पटना से जेडीयू के एक बड़े नेता ने फोन कर ऐसा करने से मना कर दिया। जब आनंद मोहन को मना किया गया कि वे कुछ न करें तो उन्होंने यह भी कहा कि हमने जो तय किया उसे करने में क्या दिक्कत है? इसे क्यों रोकें? इस पर उन्हें पटना से कहा गया कि अभी आप शांत बैठिए। अभी ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं। 24 अप्रैल को पटना के विश्वनाथ फार्म में सगाई हुई थी। तीन मई को देहरादून में शादी होने वाली है। सगाई के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में है बेटे की शादी
बाहुबली नेता के बेटे चेतन आनंद सिंह और आयुषी की शादी उनके परिवार की सहमति से हो रही है। यानी कि दोनों की अरेंज मैरिज है। पिछले दिनों आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटी सुरभि आनंद देहरादून गए थे, जहां उन्होंने शादी के लिए रिजॉर्ट फाइनल किया था। यानी कि शादी तीन मई को देहरादून में होगी। शादी के बाद रिसेप्शन शिवहर में आयोजित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेटे की सगाई के लिए निकले थे जेल से बाहर
आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे। बुधवार 26 अप्रैल को वह सहरसा जेल चले गए। बिहार सरकार की ओर से जेल मैनुअल में संशोधन करने के बाद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई तय की गई थी। इनमें कुछ की रिहाई हो चुकी है। गुरुवार 27 अप्रैल की सुबह आनंद मोहन की भी रिहाई हो गई है। इस बीच आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सियासी माहौल भी गर्म है। उनकी रिहाई का विरोध भी हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हत्या के दोष में मिली थी आजीवन कारावास
दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। रिहाई के आदेश के बाद जी कृष्णैया के परिवार, आईएएस एसोसिएशन समेत कई जगहों से विरोध शुरू हो गया है। आनंद मोहन के वकील संगीता सिंह ने कहा था कि सुपौल, मधेपुरा में आनंद मोहन पर जो भी केस चल रहा था वह सब खत्म हो गया है। क्लीयरेंस आ गया है। देहरादून में एक मामला चल रहा था। वहां से भी क्लीयरेंस आ जाएगा। वहीं, आईएएस एसोसिएशन भी रिहाई का विरोध कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आनंद मोहन के लिए लकी है बहू आयुषी
चर्चा है कि बाहुबली नेता आनंद मोहन की बहू डॉक्टर आयुषी सिंह उनके परिवार के लिए लकी साबित हो रही हैं। आनंद मोहन हत्या के मामले 2007 से जेल में बंद थे। आनंद मोहन की परमानेंट रिहाई के लिए परिवार कई साल से संघर्ष कर रहा था। हाल ही में बिहार सरकार ने जेल कानून में संशोधन करके उनकी रिहाई में आने वाली बाधा को हटा दिया। गुरुवार को ही उनकी जेल से रिहाई हुई। ऐसे में वह बेटे की शादी की तैयारी के लिए जेल से सीधे देहरादून निकल गए।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।