Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 20, 2024

पांच जून से होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख, ऐसे करें आवेदन

1 min read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस साल सीयूईटी (CUET) पीजी ( PG) 2023 परीक्षा का आयोजन पांच, छह, सात, आठ नौ, 10, 11 और 12 जून 2023 को कराया जाएगा। यह जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूजीसी चेयरमैन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [सीयूईटी- (पीजी)-2023] 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। उनकी तरफ से उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख
इससे पहले सीयूईटी पीजी 2023 पंजीकरण की तारीख 5 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई। पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2023 थी। इसे अब बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार 6 मई से 8 मई 2023 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। ​इस ​वर्ष सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय शामिल होंगे। जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पात्रता मानदंड
सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन करने और उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं-
पीजी के लिए: मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। NTA द्वारा बताई गई कोई न्यूनतम कुल या आयु सीमा नहीं है।
पीएचडी के लिए: पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्या है सीयूईटी
केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) या सीयूईटी पीजी 40 से अधिक केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एक अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी पीजी साल में एक बार भारत के 554 शहरों और 13 अंतरराष्ट्रीय शहरों में आयोजित की जाती है। परीक्षा दो घंटे के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। पिछले साल तक इस परीक्षा को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) के नाम से जाना जाता था। 2021 से पहले यूजीसी पेपर-पेंसिल-आधारित मोड में परीक्षा आयोजित करता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

परीक्षा शहर- प्रवेश पत्र विवरण
सीयूईटी पीजी 2023 के परीक्षा केंद्र भारत और विदेशों के 313 शहरों में स्थित होंगे। सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा आयोजित करने के लिए एनटीए द्वारा 24 अंतरराष्ट्रीय शहरों को चुना गया है। उम्मीदवारों को अधिमान्य क्रम में सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन पत्र भरते समय दो टेस्ट शहरों का चयन करना होगा। आवेदन शुल्क भी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा केंद्रों के चयन के अनुसार अलग-अलग होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एक बार प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र आवंटित हो जाने के बाद, परीक्षा शहर बदलने के उम्मीदवारों के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। हालाकि, NTA को बाहरी कारकों के आधार पर CUET PG 2023 के परीक्षा केंद्र को बदलने का अधिकार है। एनटीए एडमिट कार्ड जारी करने से पहले उम्मीदवारों के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं
अब होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें
फिर उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सेव करें
अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *