यूथ कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलों को लेकर पहले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके बाद पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉयचौधरी की ओर से केंद्र सरकार पर सवाल उठाने को लेकर विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है। देहरादून में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज तत्कालीन गृह मंत्री और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जलाया। इस दौरान देहरादून में आईएसबीटी चौक पर यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा भी शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए हमले को सिस्टम की ‘अक्षमता’ और ‘लापरवाही’ का नतीजा बताया। तब जब कांग्रेस ने पुलवामा हमले के बारे में सवाल उठाये थे, तो हमें देशद्रोही कहा गया। आज वही सवाल सत्य हो रहे है। जवाब आज देश के सामने है। वर्तमान में रक्षा मंत्री 2019 में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को आज नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने उस समय प्रोटोकॉल के तहत सैनिकों के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की होती, तो तब जानमाल के नुकसान को टाला जा सकता था। उस समय बॉडर की रक्षा करने वाले देश के उन बहादुर सैनिकों की आवाज ग्रह मंत्रालय सुन लेता तो इतनी बड़ी संख्या में हमारे सैनिक शहीद नही होते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि पुलवामा हमले और उससे हुए जवानों के शहीद होने की घटना को लेकर तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्रालय को ख़ासतौर पर से ज़िम्मेदार हैं। उस समय राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे। उनसे तब सीआरपीएफ ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में पार्षद रमेश कुमार मंगू, मुकीम अहमद, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह बिष्ठ, हरेंद्र चौधरी, जाहिद अंसारी, शैलेंद्र , तौफीक खान, मुरसलीन, यूथ कांग्रेस से प्रभारी महानगर नवीन रमोला, फारुख राव, आलोक मेहता, अब्दुल, अमनदीप सिंह बत्रा, राहुल प्रताप, दिनेश, कुणाल छावड़ा, दीपक, गौरव पंवार, दीपक पाल आदि उपस्थित थे।
पढ़ेंः सत्यपाल मलिक के बाद अब पूर्व सेना प्रमुख शंकर रॉय चौधरी ने भी पुलवामा हमले पर उठाए सवाल

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।