नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए कितने का हुआ सिलेंडर
आज पहली अप्रैल 2023 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। वहीं, हर माह की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसा आज एक अप्रैल को भी हुआ और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में आज से कटौती कर दी गई है। ये कटौती भी 19 किग्रा वाले सिलेंडर में की गई है। इससे होटलों और ढाबे वालों को राहत मिलेगी। साथ ही खानपान की वस्तुओं के रेट नहीं बढ़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है और ये कमी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई है। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में आज 92 रुपये तक की कटौती की गई है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई इन सभी शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है और ये सस्ते हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानें आपके शहर में एलपीजी के नए दाम
दिल्ली- 2028.00
कोलकाता- 2132.00
मुंबई- 1980.00
चेन्नई- 2192.50

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।