अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में जुटेंगे नेता, अभिनेता समेत देशी-विदेशी कलाकार, पांच दिन तक होगीं कई प्रतियोगिताएं
मध्य प्रदेश राज्य के निवाड़ी ज़िले में स्थित राजा राम की नगरी ओरछा में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में नेता अभिनेता समेत देशी-विदेशी कलाकार जुटेंगे। पांच दिन तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में लोक गीत, नृत्य, व्यंजनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय राम महोत्सव-23 विश्वविख्यात रामलीला मंचन का प्रतीक बनेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओरछा में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव की तैयारियां अपने चरम पर हैं। 5 से 9 अप्रैल तक ओरछा के रुद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में भगवान राम पर आधारित फिल्में, चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ, रामलीला आदि की प्रदर्शनी व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में यूपी. एमपी के दर्जनों नेता, मंत्रियों समेत कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शिरकत करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह के अंतर्गत घुमन्तु सिनेमा का गांव गांव भ्रमण होगा। इसमें राम कथा आधारित फिल्म दिखाई जाएगी तथा राज्य एवं केंद्र की लोक कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा। प्रातः काल श्री राम यज्ञ व ध्यान योग होंगे। इस दौरान श्री राम भजन, छायाचित्र, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं अयोजित की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त लोक व्यंजन, लोक वाद्ययंत्र, लोक गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के संस्थापक निदेशक अभिनेता राजा बुंदेला ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता भेजा है। महोत्सव में कई केंद्रीय मंत्रियों व विदेशी कलाकारों, स्टेज परफॉर्मर्स को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामना संदेश भेजा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।