क्रिकेटर के घर डाली डकैती, साथी पकड़े गए तो छिप गया तहखाने में, एक साल बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला
देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर पर डकैती डालने के मामले में एक वर्ष से फरार ईनामी बदमाश को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वह ससुराल में तहखाना बनाकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और दिल्ली के थानों में तीस से अधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। आरोपी के पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए गए। आज डीआइजी एवं एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने पत्रकारों के सम्मुख इसका खुलासा किया। बताया कि जब उसके साथी पकड़े गए तो वह ससुराल में जाकर तहखाने में छिप गया। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
अभिमन्यु एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो बंगाल के लिए खेलते हैं। जिस दिन उनके घर डकैती पड़ी थी तो यह क्रिकेट घर पर नहीं थे। माता पिता व अन्य लोग घर पर थे। पुलिस के मुताबिक क्रिकेटर अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन निवासी मसूरी रोड ने 22 सितंबर 2019 को राजपुर थाने में सूचना दी थी कि हथियारबंद लोग उन्हें और उनके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान लूट कर ले गए हैं। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर, मौ0 अदनान, मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की थी।
इन्हें किया गया था गिरफ्तार
उनसे पूछताछ में प्रकाश में आए नाम के आधार पर अन्य अभियुक्तों, फिरोज को दिनांक एक अक्टूबर 2019 को नोएडा से, हैदर को दो अक्टूबर 2019 को नूरपुर बिजनौर से, मौ अरशद को तीन अक्टूबर 2019 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से तथा फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली को जनपद मुरादाबाद से तीन जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया था।
एक आरोपी चल रहा था फरार
पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा फरार चल रहा था। एसोओजी टीम को क्षेत्राधिकारी एसओजी के नेतृत्व में जनपद मेरठ व दिल्ली भेजा गया। इसी बीच जानकारी मिली वह अपनी ससुराल गोलाबढ़, रोहटा रोड़ थाना टीपीनगर मेरठ में रह रहा है। मेरठ पुलिस भी इसे काफी समय से तलाश रही थी। इस पिर सुरेश जाटव पुत्र अमी चन्द निवासी मोहल्ला गावड़ीवाला मलियाना थाना टीपीनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को 16 दिसंबर गोलाबढ, कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी बरामद की गई।
ऐसे पड़ा मिश्रा नाम
सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया गया वह फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी दिल्ली से 2008 में तिहाड जेल में मिला था। उस समय हम दोनो फकरु निवासी गाजीयाबाद के सम्पर्क में रहते थे। जो की उनके साथ ही आपराधिक घटनाओ में शामिल रहता था। उसने ही सुरेश का नाम मिश्रा तथा फईम का नाम पौना रखा था।
पहले बिल्डर के घर थी डकैती की योजना
सितम्बर 2019 में फईम ने ही सुरेश को घटना से पहले अदनान तथा वीरेन्द्र ठाकुर से मिलवाया था। ईश्वरन वाली डकैती के बारे में योजना बनाई गयी थी। तब फईम और सुरेश योजना के मुताबिक वीरेन्द्र ठाकुर व अन्य के साथ दिल्ली में ही आश्रम चौक के पास मिले। वहीं सेसभी लोग वीरेन्द्र ठाकुर की गाड़ी से देहरादून आए। यहां पहले एक बिल्डर के यहां गये, लेकिन वहाँ लूट का मौका ना मिलने के कारण वीरेन्द्र ठाकुर के बताये अनुसार ईश्वरन के घर पँहुचे।
दिल्ली पहुंचकर हुआ लूट के माल का बंटवारा
वहाँ से घटना करने के बाद वे दिल्ली चले गए । जहां अदनान व वीरेन्द्र ठाकुर ने दोनो को 55 -55 हजार रुपये, थोड़ी ज्वैलरी देकर व बाकी हिसाब बाद में करने को कहा। इसी बीच देहरादून पुलिस ने अदनान व फईम के साथ अन्य को पकड़ लिया। इस पर वह इधर –उधर छिपता रहा। पिछले 2-3 महीने से वह ससुराल कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ में घर में तहखाना बनाकर छिप कर रह रहा था। उसने बताया कि उत्तराखंड में वर्ष 2011 मे थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से मै और मेरे साथीयो ने तारों से भरे ट्रक को लूटा था।
देहरादून पुलिस ने घोषित कर रखा था ढाई हजार का ईनाम
मिश्रा टीपीनगर का हिस्ट्रीशीटर (लापता) अपराधी है। इसके विरुद्ध लूट, डकैती व हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है। उस पर जनपद देहरादून पुलिस ने 2,500 का ईनाम घोषित किया गया था।
बरामदगी का विवरण
1-चांदी की 4 चूडियॉ
2- चांदी की एक टुट्टी पतली चैन
3-चांदी की एक लडीदार चैन
4-चांदी की एक सफेद नग जड़ी बैसलैट
5-चांदीकी मोती जडीत बैसलेट
6-बादामी रंग का पीली नग जड़ी एक टाप
7- काला सफेद नग जडी एक टाप
8-चांदी का घन्टीनुमा एक टाँपस
9-पाँच लड़ीदार एक कान टॉपस
10-पीली धातु का नग जडीत मांगटीका
11-एक चांदी का लेडिज बैसलेट
12-दो टुकडे सफेद नग जडीत चैन
13एक घुमावदार सफेद नग जडी कान का टॉप्स
14- एक चांदी का लटकन नुमा सफेद नग
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।