सरकार हित में बजट, लेकिन जन सरोकारों से दूरः आप समन्वयक जोत सिंह बिष्ट
आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से पेश किया गया बजट पूरी तरह से दिशाहीन बजट है। इस बजट में सरकार ने स्वरोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं किए। मुख्यमंत्री सरकार स्वरोजगार योजना में ₹400000000 का बजट का प्रावधान किया जाना काफी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए गए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने पिछले साल की तुलना में 18 फीसद की वृद्धि के साथ 77407 करोड़ का बजट पेश किया गया। इसके लिए 24744.31 करोड़ रुपए सरकार अपने संसाधनों से जुटाएगी। फिर सवाल उठता है कि बाकी 52663 करोड रुपए सरकार कहां से जुटाएगी। इसका उल्लेख बजट में स्पष्ट रूप से नहीं किया गया है। इससे लगता है कि जिस सरकार ने पिछले 6 साल में राज्य को कर्ज के बोझ से लाद दिया है, सरकार अपने बाकी कामों को पूरा करने के लिए बाजार से कर्ज ले कर के फिर उत्तराखंड को कर्ज में डूबाने का काम करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान, नौनिहालों को बेहतर शिक्षा, बेरोजगारों को नौकरी एवं रोजगार, मातृशक्ति के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान नहीं किये हैं। बिष्ट ने बताया यह बजट किसान विरोधी, रोजगार विरोधी तथा राज्य के बेरोजगारों के हित में नहीं है। यह बजट राज्य की मातृशक्ति की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। राज्य सरकार ने पिछले साल के बजट का मात्र 30 फीसद उपयोग 10 महीनों में किया। इसके बाद 70 फीसद बजट को आखिर के 2 महीनों में ठिकाने लगाकर भ्रष्टाचार को पोषित किया। इस बजट का हश्र भी कुछ ऐसा ही होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।