इप्टा के राष्ट्रीय महाधिवेशन का धुंआधार प्रचार, जुटेंगे 600 से अधिक कलाकार, नेहा राठौर भी देंगी प्रस्तुति
झारखंड के पलामू जिला स्थित मेदिनीनगर में भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) के 15 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। देशभर से इप्टा के कार्यकर्ता, संस्कृतिकर्मी, कलाकारों का पलामू में आना शुरू हो गया है। इप्टा की अलग अलग टीमें शहर और जिले के गांवों में राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व प्रस्तुतियां दे रहीं हैं। इस कड़ी में पोखरहा कलां स्कूल, राजवाडीह स्कूल, छहमूहान, भगत सिंह चौक, जीएलए कॉलेज मैदान में जनगीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इन स्थानों पर पर्चे भी बांटे गए और नागरिकों, कला प्रेमियों को 16 से 19 मार्च के बीच इप्टा के कार्यक्रमों में शिरकत करने का न्यौता दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जा रहा है। इन टीमों में बीहट इप्टा के कलाकार लक्ष्मी प्रसाद यादव (मुख्य गायक), हरमोनियम पर निर्भय सिंह, नाल पर श्रीराम के साथ बीहट इप्टा के सचिव उमेश साह और कोरस में लक्ष्मण, हरिओम शामिल रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ साथी पंकज श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, विनय भूषण, मनीष भी जनगीतों की टीम के साथ रहे। सभी प्रस्तुतियों का संचालन प्रेम प्रकाश ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि झारखंड के पलामू जिला स्थित मेदिनीनगर (डालटनगंज) में 17 से 19 मार्च तक आयोजित हो रहे इस इप्टा महाधिवेशन के दौरान तीन दिवसीय नीलांबर-पितांबर लोक महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देशभर से आने वाले 600 से अधिक कलाकार, संस्कृतिकर्मी विभिन्न राज्यों के कलारूपों का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही संस्कृतिकर्म की चुनौतियों पर विचार करते हुए भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी। महाधिवेशन के दौरान विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों की लोक प्रस्तुतियां भी होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
17 मार्च को औपचारिक उद्घाटन के पहले 16 मार्च की शाम इंदौर इप्टा की ओर से ‘धीरेंद्र मजूमदार की मां’ नाटक का मंचन किया जाएगा। यह मंचन गांधी स्मृति टाउन हॉल में संध्या 6 बजे से किया जाएगा। इसके अलावा 3 फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। 17 मार्च को 15 नगाड़ों की गूंज और झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच जन सांस्कृतिक मार्च (रंग यात्रा) के साथ तीन दिवसीय महाधिवेशन का आगाज होगा। इसके बाद शिवाजी मैदान में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर समेत कई विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। सम्मेलन की आयोजन समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य नवल तुलस्यान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम भसीन, अध्यक्ष मंडल की सदस्य शीला श्रीवास्तव, महासचिव शैलेन्द्र कुमार, रवि शंकर, शशि पांडे, अमित कुमार, गोला, अजीत ठाकुर, अमृत सिंह, अमृत सिंह, समरेश सिंह शामिल हैं।