75वीं जिला क्रिकेट लीग में निम्बस क्रिकेट एकेडमी का फाइनल में प्रवेश, मोनाल कप में यूपीईएस और एसजीआरआर जीते
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज डिवीजन ए का तीन दिवसीय सेमीफाइनल का अंतिम दिन था। इस मैच में निंबस क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि द्वितीय मोनाल कप (इन्टर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट) के तहत आज मंगलवार को दो मैच खेले गए। इनमें यूपीईएस और एसजीआरआर ने अपने-अपने मैच जीत लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिला क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में निम्बस क्रिकेट क्लब तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में पहली पारी में निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 93 ओवर में दस विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। पहली पारी में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब ने 80.2 ओवर में दस विकेट पर 271 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 51.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसमें प्रियांशु खंडूरी ने 55 रन, शिवांश दीक्षित ने 43 रन तथा दीपेश नैलवाल ने 35 रनो की पारी खेली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में समीर राय ने 12.2 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट, जन्मेजय ने 12 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट तथा सन्नी कश्यप ने 15 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता तथा डिविजन A के फाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, द्वितीय मोनाल कप के तहत खेले गए मैच में ग्राफिक एरा तथा यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES) के मध्य मैच हुआ। ये मैच आयुष क्रिकेट के मैदान में खेला गया। ग्राफिक एरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राफिक एरा ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाए, जिसमें राजेन्द्र सिंह ने 23 रन, प्रिंस कुमार ने नाबाद 22 रन तथा अभिषेक बर्थवाल ने 20 रनो का योगदान किया। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES) की ओर से गेंदबाजी मे प्रणव शर्मा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट, इमरान अंसारी ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट तथा लक्ष्य वर्मा ने 4 ओवर में 31 रन 2 देकर विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES) ने 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें कर्नित ने नाबाद 47 रन, लक्ष्य वर्मा ने 43 रन तथा प्रियांक सिंह ने नाबाद 15 रनो का योगदान दिया। ग्राफिक एरा की ओर से गेंदबाजी में अनमोल भट्ट ने 4 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट तथा अभिषेक रावत ने 3 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। UPES ने यह मैच 6 विकेट से जीता तथा UPES के लक्ष्य वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच श्री गुरु राम राय डिग्री कॉलेज (SGRR) तथा के IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी के मध्य आयुष क्रिकेट मैदान में खेला गया। IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी ने 17 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई , जिसमें अक्षत सिंह ने 27 रन तथा कुणाल चौधरी ने नाबाद 23 रनों का योगदान किया। SGRR की ओर से गेंदबाजी में विनय सिंह बागड़ी ने 4 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट तथा प्रशान्त राणा ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी SGRR की टीम ने 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 74 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें प्रथम शर्म ने नाबाद 37 रन तथा गौरव नेगी ने नाबाद 25 रनों का योगदान किया। IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत सिंह ने 2ओवर में 30 रन तथा आदित्य सक्सेना ने 1.2 ओवर में 23 रन दिए। SGRR ने यह मैच 10 विकेट से जीता तथा SGRR (PG) Collage के विनय सिंह बागड़ी मैन आफ द मैच रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।