उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ये मांग भी हुई पूरी, आदेश जारी
उत्तराखंड में अब राजकीय चिकित्सालयों में गोल्डन कार्डधारक राज्यकर्मियों और अधिकारियों को निशुल्क जांच का लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समय समय पर विभिन्न मांगों को लेकर शासन और प्रसाशन स्तर पर प्रयासरत है। महत्वपूर्ण मांग के तहत लगातार शासन एवं सरकार के संज्ञान में गोल्डन कार्ड का प्रकरण लाया जा रहा था। प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड धारक सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को निःशुल्क जाँच का लाभ नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने यह प्रकरण सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड शासन के समक्ष भी उठाया गया। सचिव स्वास्थ्य के संज्ञान में लाए जाने पर अब निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सरोज नैथानी की ओर से निःशुल्क जाँच योजना के सेवा प्रदाता को पत्र जारी कर गवर्मेन्ट एप्रूव्ड आई डी को भी सम्मिलित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने बताया कि उक्त दिशा निर्देशों के उपरांत गोल्डन कार्ड धारक अधिकारी एवं कर्मचारी भी अब राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क जाँच का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।