एक मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करने से फिल्म अभिनेत्री सहित 40 लोगों के खाते से उड़ गई रकम
फोन पर आए एक मैसेज पर दिए गए लिंक को क्लिक करना फिल्म अभिनेत्री सहित 40 खाताधारकों को महंगा पड़ गया। ठगों ने उनके खाते से लाखों रुपये तक निकाल लिए। मामला मुंबई का है। पुलिस के मुताबिक, ठगों ने खाताधारकों को केवाईसी और पैन कार्ड अपडेट करने को लेकर मैसेज किया था। फिलहाल एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक ठगी का शिवार हुए खाताधारकों के एकाउंट एक निजी बैंक के हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, उनके पास फोन पर पहले एक मैसेज आया था। इस मैसेज पर अपने बैंक खातों का केवाईसी और PAN डिटेल अपडेट करने को कहा गया था। इसी मैसेज के नीचे एक लिंक भी दिया गया था। मैसेज में कहा गया था कि आप इस लिंक पर जाकर तुरंत ही अपना केवाईसी और PAN डिटेल अपडेट कर सकते हैं। कई खाताधारकों ने इस फर्जी मैसेज को सही मानते हुए उस लिंक पर क्लिक किया और उनके खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के अनुसार जिन 40 लोगों ने अपने साथ ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है, उनमें टीवी एक्टर श्वेता मेमन भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही और लोग इस तरह के ठगी का शिकार ना हों इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभिनेत्री श्वेता मेमन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था। उस पर एक लिंक दिया हुआ था। उन्होंने उस लिंक पर ये सोचकर क्लिक किया कि वो लिंक कहीं उनके बैंक की तरफ से आया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनसे कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी मांगा। उन्होंने जैसे ही ओटीपी इंटर किया तो उनके पास एक महिला का फोन आया। इसने खुदको बैंक का अधिकारी बताया। इसके बाद उस महिला ने उसे एक और ओटीपी डालने के कहा। जैसे ही उसने दूसरी बार ओटीपी डाला मेरे खाते से 57,636 रुपये निकल गए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।