75वीं जिला क्रिकेट लीगः सेमीफाइनल में पहुंची रामराज क्रिकेट एकेडमी, एशियन क्लब ने जीता अपना मुकाबला
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज मंगलवार को डिवीजन बी के दो मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इनमें रामराज क्रिकेट एकेडमी अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं, एशियन क्रिकेट क्लब ने भी अपना मुकाबला जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच डिवीजन B का क्वार्टरफाइनल मुकाबला हुआ। जोकि जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड मे रामराज क्रिकेट एकेडमी तथा दीप बोठियाल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस रामराज क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामराज क्रिकेट एकेडमी ने 39.3 ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें ज़ैद सलीम ने 100 रन, प्रताप सिंह ने 26 रन तथा क्षितिज तिवारी ने 25 रनों का योगदान दिया। बोठियाल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आतिश उनियाल ने 7.3 ओवर में 35 रन देकर 04 विकेट , सूरज सिंह ने 08 ओवर मे 29 रन देकर 02 विकेट तथा दीपचंद बोठियाल ने 08 ओवर में 40 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोठियाल क्रिकेट एकेडमी ने 39 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई, जिसमें धीरज कुमार ने 68 रन, दीपचंद बोठियाल ने 28 रन तथा करण शाही ने नाबाद 23 रनो का योगदान किया। रामराज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में गोल्डी मलिक ने 08 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट , शशांक सिंह ने 4.5 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट तथा राजेश रावत ने 08 ओवर में 42 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। रामराज क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 21 रनो से जीता तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच (डिवीजन B का लीग मैच था। जो कि आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक में सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी तथा एशियन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सोशल बलूनी सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 231रन बनाए, जिसमें कार्तिकेय नौडियाल ने 42 रन, अतफ ख़ान ने 42 रन तथा समर्थ सेमवाल ने 32 रनो का योगदान किया। एशियन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अभय टिपनीस ने 08 ओवर में 41रन देकर 03 विकेट, राहुल ध्यानी ने 08 ओवर में 44 रन देकर 03 विकेट तथा अक्षित कुमार मियां ने 05 ओवर में 31 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन क्रिकेट क्लब ने ये मैच जीत लिया। शिवांश सिंगल ने 65 रन, अभय टिपनीस ने 64 रन, राहुल ध्यानी ने 21रन तथा युवराज चौहान ने 28 रनो का योगदान किया। सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सक्षम सेमवाल ने 08 ओवर में 47 रन देकर 02 विकेट, संस्कार मलिक ने 08 ओवर में 56 रन देकर 01 विकेट तथा सचिन यादव ने 08 ओवर मे 20 रन दिए। एशियन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 05 विकेटों से जीता।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।