इस साल एयर इंडिया करेगा 5100 नई भर्तियां, विमान के बेड़ों में की जा रही है बढ़ोत्तरी
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 2023 में कुल 5100 नई भर्तियां करने जा रहा है। इसके तहत 4200 से अधिक केबिन क्रू और करीब 900 पायलट भर्ती किए जाएंगे। एयरलाइंस ने कहा है कि वह अपने बेड़े में नए विमान जोड़ रही है और तेजी से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार कर रही है। इसलिए वह केबिन क्रू और पायलटों की नियुक्ति करने जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयर इंडिया की स्थिति
वर्तमान में एयर इंडिया के पास अपने 113 विमान बेड़े को चलाने के लिए लगभग 1600 पायलट हैं। बता दें कि बीते दिनों चालक दल की कमी के कारण लंबी दूरी की कई उड़ानों को रद्द या देरी होने का सामना करना पड़ा था। वहीं, एयर इंडिया की दो सहायक एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास अपने 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। वहीं, ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन विस्तारा में 600 से अधिक पायलट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नए विमानों को खरीदने की हो चुकी है घोषणा
फरवरी महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने अपनी विकास योजनाओं का समर्थन करने के लिए बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए एक बड़े ऑर्डर की घोषणा कर चुकी है। एयरलाइन ने पहले ही 36 विमानों को लीज पर लेने की घोषणा की है। जिनमें से दो बी 777-200LR पहले ही बेड़े में शामिल हो चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब नई भर्तियों पर जोर
रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर से केबिन क्रू को भर्ती किया जाएगा। उन्हें सुरक्षा और सेवा कौशल प्रदान करने वाले 15-सप्ताह के कार्यक्रम से गुजरना होगा और भारतीय आतिथ्य और टाटा समूह की संस्कृति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। बता दें कि मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच एयर इंडिया ने 1900 से अधिक केबिन क्रू को काम पर रखा है। पिछले सात महीनों यानी जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच 1100 से अधिक केबिन क्रू को प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही पिछले तीन महीनों में लगभग 500 केबिन क्रू को एयरलाइन द्वारा उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।