पीएसील निवेशकों ने सीपीएम के साथ मिलकर किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
देहरादून में पीएसीएल निवेशकों ने सीपीएम के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पुराना दिल्ली बस स्टैंड से शुरू। यहां से प्रदर्शनकारी जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय जा रहे थे, लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इस पर मौके पर ही सभा आयोजित की गई। साथ ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान पहुंची। उन्हें प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि वह प्रभावितों की वार्ता वार्ता कराकर जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को एक हजार पृष्ठ की सबूतों की फाईल के साथ ही ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई और पीड़ितों का बकाया भुगतान करने का अनुरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (pacl) पर देहरादून सहित राज्य के हजारों निवेशक का लगभग सैकड़ों करोड़ रूपया बकाया है। देहरादून में अकेले लगभग 250 करोड़ से भी अधिक उक्त कम्पनी पर बकाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में अनियमितता के चलते सेवी ने पीएसीएल कम्पनी को निवेशकों की राशि वापस करने निर्देश दिये थे। बर्ष 2016 में कम्पनी सुप्रीम कोर्ट गई। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने निस्तारण किया और सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जस्टिस लोडा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। इसके निर्णय के अनुसार पीएसीएल की सम्पत्ति को बेचकर निवेशकों की बकाया धनराशि का भुगतान किया जाना सुनिश्चित हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून को रिसीवर बनाया गया है, किन्तु कोर्ट के निर्णय के बावजूद भी कम्पनी एवं उसके कुछ एजेन्टों तथा भूमाफियाओं की मिलीभगति से तहसील विकासनगर, तहसील देहरादून आदि क्षेत्रों में सैकड़ों बीधा जमीन खुर्दबुर्द की गई है। परिणामस्वरूप देहरादून में जस्टिस लोडा कमेटी के दिशानिर्देशों की खुलेआम अवहेलना की गई। साथ ही निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई। ऐसे में निवेशकों में भारी रोष व्याप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर इस अवसर पर सन्दीप, रेणु राणा, राजाराम, जगदीश, प्रेंम सिंह, अनिल, सुरेश, जितेंद्र, यशोदा, मनोज, सुभाष, जय सिंह, रमेंश, अनिल, विनोद, प्रदीप सागर, धूप सिंह, रेणु राणा, आर के गुप्ता, पंकज, विजय लक्ष्मी आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
ये हैं मांगे
-पीएसीएल की खुर्दबुर्द जमीन की जांच करते हुए भूमाफियाओं एवं इसमें लिप्त सभी दोषियों के
खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
-पीएसीएल के निवेशकों का अविलंब बकाया का भुगतान ब्याज सहित किया जाए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।