आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती के बाद अब अनुपम खेर भी पहुंचे दून, किताब का कराया विमोचन
बॉलीबुड की हस्तियां कोरोनाकाल के दौरान भी देहरादून की तरफ रुख कर रही हैं। दो दिन पहले लगान के भुवन यानी आमिर खान छुट्टियां मनाने जाखन स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे। वहीं, डिस्को डांसर एवं बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी देहरादून में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब कर्मा फिल्म में विलेन की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता अनुपर खेर भी देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ पुस्तक का विमोचन नटराज पब्लिशर्स के स्वामी उपेंद्र अरोड़ा के हाथों करवाया। इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कोरोनाकाल से संघर्ष के दिनों के बारे में विस्तार से बताया।
मंगलवार को राजपुर रोड स्थित नटराज पब्लिशर्स में विमोचन के बाद अनुपम खेर ने कहा कि मैं पेशे से लेखक नहीं हूँ, अभिनेता हूँ। इस कोरोनाकाल में मेरे व परिवार ने कोरोना के संघर्ष को जीता। इस पुस्तर में इसी का जिक्र है। मनुष्य जाति ने प्रकृति को लेकर उत्पात मचाया है। इस कोरोनाकाल ने प्रकृति ने उन्हें यह सबक भी सिखाया।
उन्होंने बताया कि पहले कभी इस तरह की महामारी नहीं देखी। 36 साल में कभी छुट्टी नहीं ली, लेकिन इस महामारी के कारण छुट्टी लेनी पड़ी। इस महामारी में जो भी मेरे मन में विचार आए वह इस पुस्तक में देखने को मिलेगा। यह पुस्तक में दुनिया बदलेगी, इंसान बदलेंगे का भी विस्तृत वर्णन किया है।
अनुपम खेर ने कहा कि कोरोनाकाल में जब लोग घरों में रहे तो ये एक ऐसा दौर रहा, जब व्यक्तियों की भावना जागी और अपनों को याद किया। यह पुस्तक मेरे दिल से निकली है। पुस्तक के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि छोटे भाई राजू और मुझे घर से निकलने के दौरान मां कश्मीरी में बोलती थी योर बेस्ट डे इस टुडे। यही वजह रही कि उनकी इस बात को याद करते हुए नाम दिया गया। कहा कि छोटे शहर में आता हूं तो बड़ा अच्छा लगता है, शिमला की तरह दून है। मैं दून आकर बड़ा खुश हूं। इस दौरान नटराज पब्लिशर्स के स्वामी उपेंद्र अरोड़ा, राशिका, वेल्हम गर्ल्स की लाइब्रेरियन पम्मी कौर आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।