सर्वोदय मंडल के सदस्यों ने गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष गाई रामधुन, आसपास के लोगों ने दिया साथ, सीपीएम ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75 वीं शहादत दिवस पर उत्तराखंड में विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून में राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क में जिला सर्वोदय मंडल के कार्यकर्ता एकत्र हुए और सुबह ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौन के बाद सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान रामधुन को गाया गया। इस मौके पर गांधी पार्क में घूम रहे आमजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी रामधुन के साथ सुर से सुर मिलाया। इस मौके पर आयोजित सभा में महात्मा गांधीजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/01/ganghi.png)
माकपा ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देहरादून में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75 वीं शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने साम्प्रदायिक एकता एवं धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के हत्यारे संघ विचार से जुड़े हुए लोग आज देश की एकता एवं अखण्डता के लिए चुनौती बने हुऐ हैं। इसीलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश की एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक एकता की रक्षा के लिए जनता को एकजुट करें। ताकि हमारी साझी साझी विरासत की रक्षा हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सीपीएम के महानगर सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू के जिला महामन्त्री लेखराज, महिला समिति की प्रदेश महामंत्री दमयंती नेगी, सीटू उपाध्यक्ष भगवन्त पया, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, कुसुम नौडियाल, मामचंद, अनिता, संगीता, राजेंद्र रावत, इमरान, विजय कुमारी, अशोक, राजू, मेहरबान, शहजाद मुमताज, शराफत अली, रईस, दाऊद, प्रदीप टिंकू, प्रियांश, सचिन सोनकर आदि बड़ी संख्या लोग शामिल थे।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।