Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 1, 2025

जनपदीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

इंस्पायर अवार्ड मानक की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसका शुभारंभ राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि विज्ञान में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर रहे हैं। इनमें से 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर डीई‌ओ शर्मा ने कहा कि इस्पांयर अवार्ड मानक भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के माध्यम से संचालित होने वाली योजना है। इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर -सरकारी, और निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के होनहार छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रयोगों में अनुशासन, अवलोकन और तर्क के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का व्यवस्थित प्रयास है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम चन्द जोशी, स्थल संयोजक व प्रधानाचार्य बीएस राणा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य ममता निरंजन, विजय लक्ष्मी रावत, राजपाल सिंह पंवार, एन‌आईएफ प्रतिनिधि दीप्ति जगूड़ी, समन्वयक राजेश जोशी, सह समन्वयक संजीव डोभाल, अतोल महर, बलवंत असवाल, अजय नौटियाल, राजेन्द्र नौटियाल, सैयद अली, गीतांजलि जोशी, शैलेन्द्र नौटियाल, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, गुलाब सिंह महर, डा. अनिल नौटियाल, संजय शाह, सुरक्षा रावत, मनीष सेमवाल, सुमेरा प्रजापति, डा. अचला चन्दोक, अजय व्यास, गिरीश असवाल,हरीश बलूनी प्रभाकर सेमवाल, डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल, पंकज मुसान ,अलोक नेगी सभी विकासखंडों के ब्लाक समन्वयक एवं मार्गदर्शक अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Proč vaše kočka nedostane dostatek vody: Pečlivá péče o kočičí oči: kdy je