किताब के पेज के बीच छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी करेंसी, 90 हजार डॉलर के साथ एक गिरफ्तार, अंडरवियर में सोना
मुंबई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक विदेशी के पास से 90000 डॉलर के करेंसी नोट ज़ब्त किए हैं। इन्हें किताबों के अंदर छिपा कर रखा गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सामने आए एक वीडियो में डॉलर को किताब के पन्नों के बीच रखा गया था। बता दें भारत में सोने, करेंसी और अन्य क़ीमती सामानों को अंदर या बाहर ले जाने की कोशिश में पकड़े जाने वाले यात्री काफी आम हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक यात्री से 81 लाख रुपये मूल्य के 90,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए, जो उसने एक किताब के पन्नों के बीच छिपाए हुए थे। जानकारी के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों ने 22 और 23 जनवरी की रात यात्री को रोका। अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर व्यक्ति को पकड़ा गया। जब उसके सामान की जांच की गई, तो पता चला कि उसने एक किताब के पन्नों के बीच डॉलर छिपाए हुए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंडरवियर में सोना, चप्पलों में विदेशी मुद्रा
एक दिन पहले, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग विमान से जयपुर पहुंचे दो यात्रियों से 55 लाख 92 हजार 600 रुपये कीमत का 956 ग्राम सोना बरामद किया था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात शरजाह से जयपुर आये विमान में सवार एक यात्री से 380 ग्राम सोना जब्त किया। उन्होंने बताया कि बरामद सोने की कीमत 22 लाख 23 हजार रुपये आंकी गयी। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह रियाद जयपुर पहुंचे एक अन्य विमान में सवार एक यात्री के अंडरवियर से 576 ग्राम सोना जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त सोने की कीमत 33 लाख 69 हजार 600 रुपये आंकी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, तमिलनाडु के त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक पुरुष यात्री से विदेशी मुद्रा में 9,600 डॉलर जब्त की थी। अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान चप्पलों में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।