Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 31, 2026

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस पर लगाया गैर जिम्मेदाराना राजनीति का आरोप, मीडिया प्रभारी ने भी कसा तंज

उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस के राज्य व केंद्रीय नेताओं पर जोशीमठ आपदा को लेकर गलत व भ्रामक तथ्य सामने रखकर गैरजिमेदारना राजनीति करने का आरोप लगाया। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस एनटीपीसी प्रोजेक्ट को आपदा का कारण बताकर वे भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं, उसका तो एमओयू व शिलान्यास तक कांग्रेस सरकार में हुआ। इसी तरह पहाड़ में निर्माणाधीन अधिकांश पावर प्रोजेक्ट में उनकी सरकारों का योगदान व सहमति रही है। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी नीति तब गलत थी या आज के बयान गलत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुरेश जोशी ने कहा कि आज सरकार की प्राथमिकता प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने की है। चाहे उनके रहने, खाने, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था करना हो या उनके भवनों प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान का आकलन करना हो। उन्होंने कहा केंद्र की 8 अलग अलग विभागों से वैज्ञानिक व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम व प्रदेश सरकार की एजेंसियां और प्रशासन जोशीमठ शहर में भू धंसाव का अध्यन व निगरानी कर रहा है। इसके बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उस पर स्थायी समाधान की दृष्टि से तत्काल कदम उठाए जाएंगे। इस आपदा की घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ी है और अन्य राजनैतिक पार्टियों को भी सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके स्थानीय व केंद्र में बैठे नेता गलत जानकारी व भ्रामक तथ्यों के आधार पर तत्काल राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्यों से गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा जोशीमठ में निर्माणाधीन एनटीपीसी के जिस पावर प्रोजेक्ट को आपदा का मुख्य जिम्मेदार बताकर वह सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं, उसका एमओयू 2002 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने एनटीपीसी से साइन किया । इतना ही नही वर्ष 2005 में इसकी आधारशिला भी आपकी ही सरकार के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के हाथों रखी गयी थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयानों को बेहद दूर्भाग्यपूर्ण व मौकापरस्त ठहराते हुए कहा कि आपके शासन में जो नीति सही थी अब अचानक खराब कैसे हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुरेश जोशी ने कहा कि इसी तरह प्रदेश की अधिकांश जल विधुत परियोजनाएं उनकी सरकार या सहयोगी सरकारों के समय से निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को एक जिम्मेदार राजनैतिक पार्टी होने के नाते स्पष्ट करना होगा कि इन प्रोजेक्टों को लेकर उनकी नीति तब सही थी या आज का विरोध सही है। विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही स्वयंभू एक्सपर्ट बनकर तात्कालिक राजनैतिक लाभ एवं भाजपा सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से कांग्रेस इन प्रोजेक्टों पर न्यायधीश बनकर गैरजिम्मेदाराना और दोगले बयान दे रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कांग्रेस की नजर जोशीमठ राहत कार्यो के बजाय राहुल के ट्वीट पर: चौहान
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर जोशीमठ हादसे को गंभीरता से न लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नजर भारत जोड़ो यात्रा मे लगे राहुल गांधी के ट्वीट पर है और उसे कुछ नही दिख रहा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को जोशीमठ मामले मे पीएमओ की उच्चस्तरीय बैठक नजर नही आ रही है तो एन डीएमए की टीम और उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उच्च स्तरीय बैठक भी नजर नही आ रही है। स्वयं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक जोशीमठ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ये भी नहीं दिख रहा है। प्रभावित क्षेत्र मे वैज्ञानिकों का दल भू धँसाव के कारण तलाश रहा है, लेकिन कांग्रेस को यह भी नजर नही आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का समूचा तंत्र जुटा हुआ है और पीड़ितों को राहत पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता मे है। प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा मे कार्य चल रहा है और गढ़वाल कमिश्नर तथा सचिव मुख्यमंत्री जोशीमठ मे ही कैंप कर व्यवस्था देख रहे है। कांग्रेस महज दो कार्य कर रही है, जिसमे उसके नेता जोशीमठ पहुँचने की स्पर्धा मे जुटे हैं और दूसरा राहुल के ट्वीट और यात्रा पर फॉकस बनाये हुए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि इतनी फिक्र उन्हे पीड़ितों की होती तो वह राहत कार्यो मे जुटकर प्रशासन का हाथ बंटाते। कांग्रेस राज्य मे आने वाली हर आपदा मे अवसर तलाशती रही है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने भी जोशीमठ मामले मे जनहित याचिका को खारिज कर दिया क्योंकि निर्वाचित संस्था अपना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राजनीति के बजाय राहत कार्यो मे हाथ बँटाना चाहिए और पीड़ितों और जोशीमठ के हित मे जो बेहतर हो रहा है उस पर सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *