निरस्त भर्तियों पर वन मंत्री से मिला वन दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल

इस मौके पर अभिनव थापर ने कहा कि परीक्षा में मेरिट में आए अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना चाहिए। एकतरफा परीक्षा निरस्त करना गलत है। इस पर पुर्नविचार कर दोबारा जांच होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि यह भर्ती 2019 में शुरू हुई थी। 52 हजार अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी। उसके बाद इनकी मेरिट लिस्ट आई। सब फाइनल होने के बाद 316 लोगो की भर्ती कैंसल हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी प्रोसेस में तीन साल से अधिक का समय लग गया। सुप्रीम कोर्ट में भी यह एक नियम है कि segregation करके भर्ती की जा सकती है। प्रतिनिधीमंडल में मनोज शर्मा, अभिषेक सजवान, गौरव भट्ट, कुणाल किशोर, इप्सा भट्ट, प्रतिभा मैखुरी, परिसी थपलियाल, वर्णिका नौटियाल, योगेश सती, संजय सिंह रावत आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।