दिल्ली एमसीडी के मेयर पद चुनाव में बीजेपी का यू टर्न, रेखा गुप्ता को बनाया प्रत्याशी
इससे पहले बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने एनडीटीवी से बातचीत में साफ किया था कि आप को बहुमत मिला है, अगला मेयर आम आदमी पार्टी से होगा। बीजेपी MCD में मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। तब उन्होंने कहा था कि हम एमसीडी में एक सजग प्रहरी की तरह कोई भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। दिल्ली स्वच्छ हो और एमसीडी अच्छा काम करे, यही हमारी प्राथमिकता होगी। अब इस मामले में बीजेपी ने यू-टर्न ले लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय का नाम तय किया है। वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे। इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी होंगी। दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख आज 27 दिसंबर 2022 है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। बीजेपी को आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हार का सामना करना पड़ा। एमसीडी चुनाव में आप ने 134, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और अन्य उम्मीदवारों ने 3 वार्डों में जीत हासिल की। एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।