सबसे बड़ा सवाल-क्या इस बार सीएयू में पहाड़ को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व
अगस्त 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद सीएयू की एपेक्स बॉडी के पदाधिकारियों के पहले कार्यकाल का समय पूरा हो चुका है। चुनाव कराने की मांग भी उठने लगी है। सूत्रों की मानें तो सीएयू जनवरी महीने में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। इससे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ने लगी है। इस बार चुनाव में पहाड़ी जिलों के भी कई पदाधिकारी अपनी दावेदारी ठोकने की तैयारी कर रहे हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सीएयू के कर्ताधर्ता इस बार एपेक्स बॉडी में पहाड़ को प्रतिनिधित्व देंगे। गत चुनाव में सीएयू में एक ही जिले को प्रतिनिधित्व देने तथा पहाड़ी जिलों की उपेक्षा करने का आरोप लगा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल 2019 में बनी सीएयू की पहली कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष देहरादून जिले के ही बनाये गए थे। एकमात्र काउन्सलर पद पर नैनीताल जिले से दीपक माहरा को शामिल किया गया था। शेष पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली का कोई भी प्रतिनिधत्व एपेक्स बॉडी में नहीं था। इस कारण कई पदाधिकारी नाराज भी रहे। साथ ही कार्यकारिणी में सवाल भी उठ रहे थे। अब एक बार फिर से सीएयू के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पहाड़ी जिलों को एपेक्स में प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग भी जोर शोर से उठ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएयू के मजबूत आधार स्तंभ और मुश्किल समय में सीएयू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे पहाड़ी जिलों मे से किसे सीएयू में किस पद पर जगह मिलती है, यह भी देखना होगा। फिलहाल जिलों में क्रिकेट के लिए समर्पित पदाधिकारी सीएयू की एपेक्स बाडी में आने के लिए लामबंद हो रहे हैं। ऐसे में सीएयू का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।