Video: उत्तराखंड में चारधाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, डिग्री कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित
मौसम ने करवट बदली और आखिरकार चारधाम सहित उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, धनोल्टी, चकराता में भी हल्का हिमपात हुआ। पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में हिमपात की सूचना है। साथ ही देहरादून सहित अमूमन पूरे उत्तराखंड में रात करीब तीन बजे से गरज के साथ बारिश हुई। इससे समूचे उत्तराखंड में सर्दी बढ़ गई है। कुमाऊं में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। सर्दी बढ़ने से उच्च शिक्षा निदेशालय ने जनवरी माह में शीतकालीन अवकाश की तिथि घोषित कर दी हैं। कोरोना के चलते अभी तक डिग्री कॉलेज भी नहीं खुले हैं। शासन ने उच्च शिक्षण संस्थाओं को 15 दिसंबर से खोलने का निर्णय किया है। अब कुछ दिन कॉलेज खुलने के बाद फिर से बंद हो जाएंगे। पर्वतीय जनपद में तीस दिन और मैदानी जनपदों में बीस दिन कॉलेज बंद रहेंगे।
वीडियोः उत्तरकाशी जनपद में बर्फबारी का नजारा।
जनपद उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील क्षेत्रों में बारिश से सर्दी बढ़ गई। सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री एवं जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है। सीजन की बर्फबारी को देखकर पर्यटन व्यावसायी इसे अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण मान रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी, हर्षिल, रैथल, बार्सु आदि पर्यटक स्थलों में होमस्टे और होटल कारोबारी भी खुश हैं।
सितंबर माह में अच्छी बारिश होने के बाद अक्टूबर का पूरा महीना सूखा चला गया था। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हुई। अब दिसंबर माह में फिर से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तरकाशी जनपद के हरसिल मुखवा तथा उपला टकनौर मैं सीजन की तीसरी बर्फबारी ने फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है।
लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
वही ग्रामीणों का जनजीव अस्त व्यस्त हो गया है। आधी रात के बाद से हो रही बर्फबारी के चलते इन इलाकों में एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी वाले इलाकों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं, पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई। पाइप लाइनों में पानी जम गया है।
उच्च शिक्षा संस्थानों में शीतकालीन अवकाश
वहीं, उच्च शिक्षा निदेशालय ने डिग्री कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुमकुम रौतेला की ओर से जारी आदेश के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों में चार जनवरी से 30 कार्य दिवसों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालयों में 11 जनवरी से 20 कार्य दिवसों के लिए शीतकालीन अवकाश रहेगा। उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रदेशभर के राजकीय स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्य को इस आशय का पत्र प्रेषित कर दिया है।
फोटो व वीडियो साभारः उत्तरकशी से सुमित कुमार, सत्येंद्र सेमवाल व हरदेव पंवार ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।