अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बधाई, बोले-नतीजे पॉजिटिव, बीजेपी के गढ़ में आप की धमाकेदार एंट्री
इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं, ऐसे ही नतीजे आएंगे और कल के लिए इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि नतीजे पॉजिटिव है, नई पार्टी है और नई पार्टी ने एंट्री की है। वह लोग कह रहे थे कि बीजेपी इन लोगों का गढ़ है, तो ऐसे में अगर 15 से 20 परसेंट वोट शेयर पहली बार में कोई पार्टी ले जाए तो बड़ी बात है। परसों तक इंतजार कीजिए। ( अगर किसी की सरकार नहीं बनती तो?) (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी के साथ उन्होंने कहा कि संदेश साफ है की बीजेपी झूठे आरोप लगाने में लगी रही। प्रचार किया गया कि केजरीवाल के मंत्री बेईमान हैं। मनीष सिसोदिया ने घोटाला कर दिया। दिल्ली की जनता ने आज बहुत जोर से बोला है कि केजरीवाल जी ईमानदार हैं काम करते हैं। इस तरह के किसी आरोप पर दिल्ली की जनता ने भरोसा नहीं किया। दिल्ली की जनता कह रही है शराब घोटाले की जो कहानी बीजेपी ने सुनाई थी, वह झूठी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 7-8 मुख्यमंत्री लगाए 17 केंद्रीय मंत्री लगाए और 27 चैनलों पर दिन-रात झूठा प्रचार किया। इतने बड़े देश में 10 साल के अंदर एक पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा रही है और वह भी उस गुजरात से पा रही है, जिसके बारे में कहा जाता है बीजेपी का अभेद्य किला है। आप गुजरात में ना सिर्फ धमाकेदार एंट्री कर रही है, बल्कि गुजरात कह रहा है कि आप अब नेशनल पार्टी है। हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि गुजरात के लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।