राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस की चेतावनी, जरूरत पड़ी तो कड़े फैसले से नहीं हिचकेंगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के हालिया बयान के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे नाराज हैं। साथ ही पार्टी की ओर से गहलौत को चेतावनी भी जारी की गई है। एक इंटरव्यू में गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी। रविवार को कांग्रेस ने कहा कि अशोक गहलोत को पिछले हफ्ते दिए गए इंटरव्यू में सचिन पायलट को लेकर कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से इतर इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)जयराम रमेश ने अशोक गहलोत के इंटरव्यू से जुड़े एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि कुछ मतभेद हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जो अप्रत्याशित थे। उससे मैं भी हैरान था। अशोक गहलोत को अपने इंटरव्यू में कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि हम राजस्थान के मुद्दे का समाधान निकालेंगे, जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा। इसके लिए हमें कड़े फैसले लेने होंगे तो हम लेंगे। यह किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गहलोत ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में एनडीटीवी से कहा था कि सचिन पायलट एक ‘गद्दार’ (देशद्रोही) हैं। उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है। ऐसे में वह कभी राजस्थान के सीएम नहीं बन सकते। गहलोत ने आगे कहा था कि पायलट ने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता। एक ऐसा शख्स, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं। ऐसा शख्स, जिसने विद्रोह किया, उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



