वेब सीरीज में लीड रोल दिलाने का युवती को दिया झांसा, एकांत में ले गए साथ, बनाए अप्राकृतिक संबंध, दी धमकी
घटना देहरादून जिले की है। यहां विकासनगर कोतवाली के तहत डाकपत्थर में दो व्यक्तियों ने एक युवती को वेब सीरीज में मुख्य रोल देने और पैसे का लालच देकर छेड़छाड़ की है। पीड़ित युवती की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, अप्राकृतिक कृत्य, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक दो नवंबर को ज्ञान सिंह नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर वेब सीरीज बनाने के संबंध में एक पोस्ट डाली। इसमें रोल के इच्छुक लोगों को संपर्क करने को कहा। उक्त पोस्ट को देख क्षेत्र की एक युवती उनके झांसे में आ गई। युवती का आरोप है कि ज्ञान सिंह व पंजाब सिंह उसे झूला पुल डाकपत्थर में ले गए। वहां एकांत में उससे छेड़छाड़ की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती का आरोप है कि पैसों का लालच देकर उन्होंने उससे पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।