देखें वीडियोः गुजरात में बालू में फंसा बीजेपी का प्रचार वाहन, कांग्रेस के वाहन ने निकाला बाहर, आप बोली-इलू इलू

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के मतदान 89 सीटों पर 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी।मतगणना, यानी चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी। विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियां अपने बड़े-बड़े नेताओं को मैदान में उतार रही है, तो वहीं अन्य माध्यमों से भी दल वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी चुनावी माहौल के बीच एक दिलचस्प तस्वीर सामने आयी है। यहां बालू में फंसे बीजेपी की प्रचार गाड़ी को कांग्रेस की प्रचार गाड़ी खींचकर बाहर निकाल रही है। ये दिलचस्प वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग रोचक कमेंट कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुजरात में भाजपा की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा ज़ोर लगाती कांग्रेस..
ये है चुनावों में BJP और Congress के ILU-ILU की कहानी ??? pic.twitter.com/nbBu7GjW6i
— AAP (@AamAadmiParty) November 12, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी की एक प्रचार गाड़ी बालू में फंसी हुई है। जिसे रस्सी के साथ कांग्रेस पार्टी की प्रचार गाड़ी के साथ बांधा गया है। फिर दलगत राजनीति से बेपरवाह कांग्रेस की प्रचार गाड़ी ने चालक ने बालू में फंसी बीजेपी की प्रचार गाड़ी को बाहर निकाला। वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर इस पर व्यंग किया है। उसने लिखा कि-गुजरात में भाजपा की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा ज़ोर लगाती कांग्रेस। ये है चुनावों में BJP और Congress के ILU-ILU की कहानी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।