विभागों के मोबाइल एप से आम जन तक होगी सरकारी सुविधाओं की पहुंचः महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड सरकार की ओर से सरकारी सुविधाओं की पहुंच आम जन तक करने के लिए विभिन्न विभागों के मोबाइल एप व पोर्टल लॉंच करने का स्वागत किया। साथ ही इसे सुशासन व डिजिटलाइजेशन की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण एवं संतुष्टि कि यह नीति प्रदेशवासियों से जुड़े सेवा कार्यों की गति और कुशलता में बढ़ोत्तरी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, आईटीडीए के जो पोर्टल और मोबाइल एप लांच किए, वे जन सुविधाकारी व सरकारी सेवाओं को बेहतरी के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होने कहा कि सरकार 427 से अधिक जन केन्द्रित सेवाओं को आपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को कम करने का प्रयास कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह अन्य विभागों का भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आम लोगों की दिनचर्या से जुड़े सरकारी कार्यों को आसान करने की यह कोशिश प्रशंसनीय है। भट्ट ने आज सरकार की ओर से लांच किए जा रहे एप और पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन व डिजिटलाइजेशन के मूलमंत्र से साथ तेजी से प्रदेश के विकास में जुटी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



