एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून में सांस्कृतिक सप्ताह शुरू, पहले दिन हुई रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता

पोस्टर प्रतियोगिता का विषय नवीनीकरण ऊर्जा के स्रोत था। इसमें महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय भारत के प्रमुख लोक त्योहार था। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की लक्ष्मी शर्मा ने प्रथम स्थान, बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा रुचिका बसेरा ने द्वितीय और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से बीए थर्ड सेमेस्टर की वैष्णवी वह कविता रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की तनुश्री थापा ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय सेमेस्टर की नवीशा चौधरी ने द्वितीय और बीए तृतीय सेमेस्टर की शिप्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ हरीश चंद्र जोशी, डॉ हर्षवर्धन पंत, रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ पूनम शर्मा, डॉ मनोज बलूनी व डॉ अनुपम सैनी रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ अनुराधा वर्मा, डॉ महेश कुमार, डॉ अनीता मनोडी, डॉ श्यामवीर, डॉ दीपाली सिंगल, डॉ संदीप नेगी, डॉ आनंद डॉ राकेश ढोंडियाल, डॉ अरविंद नौटियाल, डॉ विवेक कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।