भाजपा ने घोषित किए 19 सांगठनिक जिलाध्यक्ष, देहरादून महानगर की कमान सिद्धार्थ अग्रवाल को, गंगा घाटी की उपेक्षा
उत्तराखंड भाजपा ने 19 सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी की ओर से अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई। अध्यक्षों की सूची में देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। सिद्धार्थ अग्रवाल के पिता स्व. उमेश अग्रवाल भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे। वह भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे। सिद्धार्थ अग्रवाल ने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और वह युवा मोर्चा, व्यापारिक संगठन में सक्रिय हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में गंगा घाटी के कार्यकर्ताओं ने फिर से उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर गंगा घाटी के दावेदारों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उपेक्षा को लेकर सोशल मीडिया में भी पोस्ट डालकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं जिलाध्यक्ष
उत्तरकाशी सतेंद्र राणा
टिहरी राजेश नौटियाल
चमोली रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग महावीर पवार
देहरादून ग्रामीण मिता सिंह
देहरादून महानगर सीदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश रविंद्र राणा
हरिद्वार संदीप गोयल
रुड़की सोभाराम प्रजापति
पौड़ी सुषमा रावत
कोटद्वार विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
बागेश्वर इंद्र सिंह फ़र्शवाण
रानीखेत लीला बिष्ट
अलमोड़ा रमेश बहुगुणा
चंपावत निर्मल मेहरा
नैनीताल प्रताप बिष्ट
काशीपुर गुंजन सुखीजा
ऊधम सिंह नगर कमल जिंदल
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।