इन्सिइटस सक्सेस इंटरनेशनल मैगजीन 30 अंडर 30 डायनामिक बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में देहरादून के अभिनव गौड़ शामिल
यूं तो देहरादून अनुसंधान और शिक्षा का पर्याय है। सुंदर शहर हिमालय पर्वतमाला, हरियाली, सुखद मौसम और शांतिपूर्ण वातावरण का धनी है। यह भारतीय सैन्य अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज का घर है। यह सर्वेयर-जनरल का मुख्यालय है और महारत्न ओएनजीसी का भी मुख्यालय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाल ही में किए गए स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और अपराध पर आधारित संयुक्त सर्वेक्षण के अनुसार, देहरादून भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पिछले कुछ दशकों में देहरादून शहर न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे भारत के शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, दस वर्षों की अवधि में, देहरादून में प्रबंधन और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में देहरादून का नाम ऊँचा करने के लिए देहरादून में शिक्षा गुणवत्ता मानकों में सुधार और युवा नवोदित वैज्ञानिकों को विश्वसनीय अनुसंधान अवसरों के साथ शामिल करने के मजबूत सिद्धांतों पर सन 2018 में अभिवन गौड ने युवान रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना की थी। कोरोना काल में एडुपोम एजुकेशन सर्विसेज की शुरुआत मार्च 2021 में की गई। यह स्टार्ट उप युवान रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ही एक पहल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसका उद्देश्य शिक्षा और प्रौद्योगिकी के बीच की खाई को भरना है, ताकि शिक्षा प्रदाता और छात्र दोनों लाभान्वित हों। यह शिक्षकों को एक ब्रांड के रूप में विकसित होने और अधिकतम क्षमता तक पहुंचने में मदद करता है। यह शिक्षकों को छात्रों से जोड़ने में मदद करता है। इसका उद्देश्य शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और शिक्षकों और छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।