टी-20 विश्वकप में भारत का नीदरलैंड से मुकाबला कल, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से जीत लिया। अब टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को महा मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। माना जा रहा है कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या के आराम दिया जा सकता है। क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फिट नजर नहीं आ रहे थे। उनके स्थान पर दीपक हुड्डा को जगह मिल सकती है। इसके अलावा भारतीय टीम ऋषभ पंत को मौका देने पर विचार कर सकती है। साथ ही अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। रविचंद्रन अश्विन को एक और मौका दिया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। ये दोनों ही बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच शानदार दौड़ लगाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 82 रन बनाए। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिता दिया। वह पिछले एक दशक से टीम इंडिया की बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को ढेरों मैच जिताए हैं। ऐसे में नंबर तीन पर उनकी जगह पक्की है। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। नंबर पांच पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ इन तेज गेंदबाजों को दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है। अश्विन, युजवेंद्र चहल भी गेंदबाजी कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर दीपक हुड्डा को भी आजमाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीदरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




