Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 25, 2025

30 अक्टूबर को दून में होगी हंस फाउंडेशन मैराथन, विजेता को मिलेंगे दस लाख रुपये, 12 देशों के 104 एथलीटों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन और पुलिस की ओर से एक मैराथन आयोजित की जा रही है। इस दौड़ की थीम देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

12 देशों के 104 एथलीटों ने कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में अभी तक 12 देशों के 104 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें Afghanistan- 5, United Kingdom- 8, Belize- 1, United States- 5, Peru- 1, Andorra- 1, Nepal- 77, Dominican Republic- 1, Algeria- 1, South Sudan- 1, Somalia- 2, Ethiopia के एक एथलीट ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं 04 केन्द्र शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर के कुल 13 हजार 540 एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अलग अलग श्रेणी में होगी दौड़
उन्होंने बताया कि 21 किमी में कुल 2808 एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 2597 पुरूष व 211 महिलाएं शामिल हैं। 10 किमी में कुल 4285 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अइनमें 3610 पुरूष व 675 महिलाएं हैं। मैराथन के साथ ही थीम की जागरूकता के लिए तीन किलोमीटर की Fun Run भी होगी। इसके लिए कुल 6447 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 4891 छात्र व 1556 छात्राएं शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज 27 अक्टूबर 2022 है। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 28 व 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः 11;30 बजे से सायं 06;00 बजे तक BIB नम्बर वितरित किये जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाफ मैराथन के विजेता को मिलेंगे 10 लाख रुपये
उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीएम धामी करेंगे फ्लैग ऑफ
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर की सुबह पौने आठ बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

 

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *