हिमाचल में धूमल की विदाई के साथ ही बीजेपी ने जारी की 62 प्रत्याशियों की सूची, कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

सबसे बड़ी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की विदाई हो गई है। धूमल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पिछली बार प्रेम कुमार धूमल सीएम उम्मीदवार थे, लेकिन अपना चुनाव हार गए थे। धूमल के बेटे अनुराग सिंह ठाकुर केंद्र में सूचना प्रसारण मंत्री हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी की सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं। पहली सूची में पांच महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति से 11 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति से 8 उम्मीदवार उतारे गए हैं। हालांकि, अनुसूचित जनजाति के लिए केवल तीन सीटें ही आरक्षित हैं। बीजेपी ने पांच महिला उम्मीदवार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक केवल तीन महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा उम्मीदवारों में दो तिहाई ग्रैज्युएट और पोस्ट ग्रैजुएट हैं। कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं और एक कैबिनेट मंत्री का टिकट भी काटा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब तक 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 27 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन विधायकों के काटे गए टिकट
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए। इनमें आनी के विधायक किशोरी लाल, करसोग के विधायक हीरालाल, द्रंग से जवाहर ठाकुर, सरकाघाट से कर्नल इंद्रसिंह, भोरंज से कमलेश कुमारी, बिलासपुर से सुभाष ठाकुर, ज्वाली से अर्जुन सिंह, धर्मशाला से विशाल नहरिया, भरमौर से जियालाल और चंबा से पवन नय्यर का नाम शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें बीजेपी प्रत्याशियों की सूची

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।